
बिलासपुर। कांग्रेस को हाईकोर्ट से बड़ी निराशा हाथ लगी है दरअसल कांग्रेस ने भाजपा के विकास यात्रा का सरकारीकरण करने का आरोप लगाया था और हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भाजपा की विकास यात्रा पर रोक लगाने की मांग की थी। इस याचिका पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा के अदालत में लगभग 20 मिनट तक सुनवाई के पश्चात हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका ख़ारिज कर दी, इसका कारण याचिका को अंतरिम राहत के लिए अयोग्य बताया गया।
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अभी प्रदेश में विकास यात्रा पर हैं, इस इस यात्रा के माध्यम से सीएम रमन प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। उल्लेखनीय है विकास यात्रा का प्रथम चरण जारी है जो 11 मई से 12 जून तक जारी रहेगा वहीं विकास यात्रा का द्वितीय चरण 18 अगस्त से चुनावी आचार सहिंता लागू होने तक जारी रहेगा।
बहरहाल भाजपा की विकास यात्रा को रोकने के प्रयत्न में कांग्रेस को करारी हार मिली है, जबकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के विकास यात्रा रथ को चुनौती देने विकास खोजों आंदोलन का भी ऐलान किया है, अब देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ की चुनावी सुगबुगाहट में किसकी मशाल पहले जलती है। राजनैतिक दारोमदार के इस खेल में आगामी चुनाव में जनता का समर्थन किस पार्टी को मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा। फ़िलहाल सभी दल जनता को लुभाने की जुगत में लगे हुए हैं और जनता इस खेल का आनंद लेने में।