
बिलासपुर। निगम में सफ़ाई कर्मचारियों के नियमित होने का जश्न मनाने में जिला कांग्रेसी इतने मशरूफ़ थे कि उनके इस जश्न में उनके अपने ही पार्टी के महिला नेत्री को अपमानित होना पड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी पर जश्न का रंग ऐसा चढ़ा की उन्होंने अपनी मर्यादा तोड़कर पार्टी की महिला नेत्री अज़रा खान के मुँह जबरन लड्डू ठूस दिया। नाराज़ महिला कर्मी ने पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व वर्तमान अध्यक्ष विजय केशरवानी के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की इसके बाद दोनों नेता नाराज कांग्रेसी नेत्री अज़रा खान को मनाने की जुगत में लगे रहे।
पाठकों को बता दें कि निगम के अनियमित सफाई कर्मियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 52 दिनों से जिला कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस पार्षद दल संयुक्त तत्वधान में विकास भवन के सामने बैठी रही सामने बैठी रही के सामने बैठी रही बैठी रही। निगम द्वारा 300 सफ़ाई कर्मियों के नियमितीकरण के प्रस्ताव पारित करने के बाद 52वें दिन कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल ख़त्म हुई, क्रेडिट लेने कांग्रेसियों ने जश्न में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं सफाई कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर कांग्रेसियों को मिठाई खिलाकर उनका इस्तक़बाल करने लगे।
अब बात पूरी बताते चलें, जश्न में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे, इस दौरान धूमधाम से विकास भवन परिसर में आतिशबाज़ी की गयी, जश्न का दौरा अपने शबाब पर था तभी जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी व पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने अमर्यादित ढंग से महिला कांग्रेस नेत्री अज़रा खान को खुशी के लड्डू जबरन खिला दिया और गले में हार डालकर जश्न में डूबे रहे, नाराज़ अज़रा खान ने दोनों को फटकार लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की इसके बाद बाद दोनों नेता नेत्री के मान-मनौव्वल में लगे रहे में लगे रहे। देखते ही देखते यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा।
मीडिया ने जब इस मामले में सक्रिय महिला कांग्रेसी नेत्री अजरा खान से बात की तो उन्होंने बताया कि जश्न के दौरान विजय केशरवानी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविन्द्र सिंह ने उन्हें जबरन लड्डू खिला दिया इसके बाद उनके विरोध करने के बाद उन्होंने लगातार मनाने की जुगत में लगे रहे। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी इस मामले में शांत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर महिला कांग्रेसियों से बदतमीजी के आरोप लगते आये हैं, पूर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन पर भी यह मामला तूल में था इस तरह महिला कांग्रेसियों ने पूरी तरह से इसका विरोध किया था साथ ही कांग्रेस पार्टी को यह भी कहा था कि वरिष्ठ कांग्रेसियों के ऐसे ही हरकतों की वजह से कांग्रेस बिलासपुर में बार-बार हार जाती है।