
बालोद। संविलियन की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं, कभी सेल्फी विद फैमिली तो कभी सेल्फी विद कम्युनिटी तो कभी संविलियन गुरुदक्षिणा और ना जाने कितने ही ऐसे पैतरे शिक्षाकर्मी अपना चुके हैं। बहरहाल इन सबके बावजूद भी सरकार की उदासीनता साफ़-साफ़ नज़र आ रही है। इस पर सरकार की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
सोमवार को देवालयों में संविलयन पत्र अर्पित करने के बाद शिक्षाकर्मियों ने मंगलवार को प्रदेश भर के मंदिरों और चौक चौराहों में संविलयन दीप जलाकर संविलियन के प्रति अपने संकल्प को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा, भारतीय संस्कृति में दीप जलाने का आशय अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है, इसी दृष्टिकोण से शिक्षाकर्मी अपने अंधकार भविष्य से चिंतित होकर तथा प्रदेश के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने हेतु संविलियन की मांग करते हुए संविलियन दीप जलाकर ‘गुरु की गरिमा राष्ट्र की शान- संविलियन देकर करो सम्मान’ का नारा देकर संविलियन के प्रति अपना समर्थन जताया है।
इसी क्रम में बालोद जिले के शिक्षाकर्मियों ने जिला संचालक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गुरुर के प्रमुख चौराहे में संविलियन दीप प्रज्ज्वलित की, गुरुर संविलियन दीप प्रज्ज्वलन में ब्लाक संयोजक विक्रम राजपूत, खेमन साहू, धनेश यादव, शेषलाल साहू, नरेंद्र साहू, द्वारिका भारद्वाज, राधारमण वारदे, रमेश नागवंशी आदि सम्मलित रहे।
जबकि प्रदेश सहसंचालक जितेंद्र गजेंद्र के नेतृत्व में बालोद शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा बालोद के बैनरतले मिशन संविलियन के तत्वाधान में 22 मई को शिव हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैंड बालोद में संविलियन दीप प्रज्वलित किया गया तथा संविलियन के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर संविलियन प्राप्ति तक संघर्षरत रहने हेतु संकल्प लिया गया। इस दौरान 26 मई को संविलियन संकल्प सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी। इस अवसर पर जिला उपसंचालक हेमलाल जोशी, रामकिशोर खरांशु, रघुनंदन गंगबेर, संदीप दुबे, राजीवनारायन शर्मा, शैलेन्द्र साहू, बंधु ठाकुर, राजेश यादव, अंजुलता योगी, रूपेश कश्यप, तथा मोर्चा के अन्य सदस्य मौजूद रह मंदिर में संविलियन दीप जलाकर भगवान से संविलियन प्राप्ति की मंगलकामना की गयी।
मुंगेली जिले में जिला संचलक दीपक वेंताल के नेतृत्व संविलियन दीप का प्रज्जवलन किया गयाशालेय शिक्षाकर्मी संघ मुंगेली महिला प्रकोष्ठ संयोजक ऋतू पाण्डेय, जिलाध्यक्ष पुनीता मिश्रा, संरक्षक मनोरंजन शुक्ला के साथ मोर्चा के नंदकुमार पाटले, पी एल दिवाकर, सुशील जांगड़े, पुनीता मिश्रा, ऋतू पाण्डेय, मनोरंजना शुक्ला, भूपेंद्र धृतलहरे, दिनेश साहू, रामकुमार कश्यप, राजेश कश्यप, रमेश सोनकर, राधुराज देवांगन, रामेश्वर राव, प्रवीण साहू, संतोष ध्रुव, नोहर साहू, मना चंद्राकर आदि शामिल रहे।