
बिलासपुर। उल्लेखनीय है कि ग्राम धनिया के किसानों द्वारा वहां के सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों के खिलाफ़ ग़बन व वित्तीय अनियमितता की शिकायत कुछ दिन पूर्व उप-पंजीयक एवं जिला सहकारी बैंक बिलासपुर और जनदर्शन में जिलाध्यक्ष से की गयी थी।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस विषय में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और उपपंजीयन कार्यालय द्वारा जांच की गयी जिसमें आगे कार्रवाई के लिए शाखा प्रबंधक केंद्रीय बैंक धनिया को जांच के आधार पर निर्देशित किया गया।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत फिर से जिलाध्यक्ष से की है, इसमें कहा गया है कि शिकायत की जांच प्रतिवेदन पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के निर्देश के बावजूद भी जिला केंद्रीय बैंक धनिया के शाखा प्रबंधक प्रबंधक द्वारा दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
किसानों ने बताया कि दोषी कर्मचारियों पर 10 लाख के वित्तीय ग़बन का आरोप सिद्ध हुआ है। इन कर्मचारियों द्वारा कृषकों से ऋण की राशि लेकर फर्जी रूप से रसीद थमाकर संस्था द्वारा द्वारा ऋण वसूली की जा रही है। इस मामले पर जिलाध्यक्ष से शिकायत कर दोषी कर्मचारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।