
बिलासपुर। कलयुगी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिता जी के घर पर बड़े रकम की चोरी की है, पुलिस ने दोषी को गिरफ़्तार कर लिया है। बड़े पैमाने पर हुयी इस चोरी के मामले में रतनपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपनी कार्यवाही में आरोपियों की गिरफ्तारी की है, इसके बाद आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला रतनपुर थाना का है, 20 मई को शिव कुमार दुबे पिता स्व. बाबूलाल दुबे, उम्र 65 वर्ष निवासी महामाया पारा रतनपुर ने अपने मकान के एक कमरे में चोरी होने की शिकायत रतनपुर थाना में दर्ज कराई थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में इस मामले को पंजीकृत कर बड़ी चोरी होने की वजह से वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर साक्ष्य एकत्रित किया गया, संदेही कु. माया शर्मा की तलाश की गई, मिलने पर कड़ी पूछताछ के दौरान अपराधी का सब्र टूट गया और उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
दोषी कु.माया शर्मा उर्फ गीतांजलि शर्मा पिता राम प्रकाश शर्मा 21 वर्ष चौकी बेलगहना थाना कोटा, जिला बिलासपुर ने बताया कि उसने अपने प्रेमी प्रकाश बाघ पिता जसपाल बाघ उम्र 26 वर्ष कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर, के झांसे में आकर अपने ही बड़े पिता के यहां चोरी करने राजी हो गई। 12 मई को सुबह 8 बजे वह अपने बड़े पिताजी के घर में रखी लोहे की अलमारी के लॉकर से 7 लाख रुपए चुरा लिया। नगदी चोरी की रकम से 2 लाख माया ने अपने पास रख लिया और 5 लाख अपने प्रेमी प्रकाश बाघ को देकर अपने घर चली गई।
21 मई को आरोपी माया शर्मा के कब्जे से 1 लाख 80 हज़ार रुपए एवं आरोपी प्रकाश बाघ के कब्जे से 2 लाख 65 हज़ार रुपए, कुल 4 लाख 45 हज़ार ज़ब्त रुपए जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आज यहां 22 मार्च को दोनों आरोपियों को मानवीय न्यायालय में पेश किया गया। जिन पर आगे की कार्रवाई जारी है।