
बिलासपुर। कलेक्ट्रट परिसर में अब सीसीटीवी कैमरे की पैनी नज़र होगी, परिसर में होने वाली सभी गतिविधि अंडर द सीसीटीवी कैमरा सर्विलेंस होगी। आज यहां कलेक्टर पी दयानंद ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इसके माध्यम से पूरे परिसर में निगरानी रखी जायेगी।
पाठकों को बताते चलें कि कलेक्ट्रेट परिसर में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं, जिनमें कलेक्टर कक्ष, अपर कलेक्टर कक्ष, बरामदे परिसर के प्रवेश द्वार सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उद्घाटन के दौरान कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे बहुत आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में दिनभर आम नागरिकों का आना-जाना रहता है। कलेक्टर दयानंद ने आगे कहा की ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे उपयोगी साबित होंगे, इसके माध्यम से पूरे परिसर में दिनभर होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखी जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर बी एस उइके, आलोक पांडे समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।