
बिलासपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने पूरे ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया, इस दौरान युवा कांग्रेस ने बताया कि प्रदेश स्तर पर विधानसभावार और पूरे देश में एकमत होकर यह रक्तदान किया गया ताकि जरूरतमन्दों को रक्त मिल सके।
इसी कड़ी में भावेन्द्र गंगोत्री जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस ने पूरे जिले के समस्त विधानसभाओं में अलग-अलग रक्तदान किया गया, बिलासपुर के एकता ब्लड बैंक में युवा कार्यकार्याओं ने रक्तदान किया। पूरे जिले में लगभग 5,354 युवा पदाधिकारियों कार्यकार्याओं ने रक्तदान किया।
युवा कांग्रेस ने कहा, राजीव गांधी जी का जीवन सभी के लिए सीख है, आज युवाओं ने उनके जीवन को आत्मसात करने का संकल्प लिया। भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा, राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे, उनका जीवन भारत देश के समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा है। हम सभी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए कि देश प्रेम और देश के प्रति सच्ची निष्ठा का निर्वहन हो सके, हमें अधिक से अधिक देश की उन्नति एवं प्रगति पर अपना योगदान देना चाहिए।
आज मौके पर जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, जिलाउपाध्यक्ष आशीष गोयल, अशोक राजवाल, जिला महासचिव विनय वैध, दिनेश चांदनी, संत सर्वे, आशीष रावत, धनंजय यादव, अविनाश सोनकर, राजा दास, सागर यादव, टोनी माईकल, अरुण चक्रवर्ती, अविनाश होमने, रंजीत सिंह, सोहराब खान, कुश सोनकर, निखलेश बोलर, राहुल बोले आदि उपस्थित रहे।