
रायपुर/सोशल साइट्स पर विवादित पोस्ट का प्रचलन राजनैतिक पार्टियों में बढ़ता जा रहा है ।पार्टियाँ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं परंतु चर्चा में बने रहने के लिए इनका मोह छूट नहीं रहा है।जोगी कांग्रेस की युवा इकाई के बिलासपुर के जिला अध्यक्ष डिकेश डहरिया द्वारा विशेष वर्ग समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखा गया था।डिकेश डहरिया की पोस्ट को गंभीरता को लेते हुए जनता कांग्रेस उच्च स्तरीय कमेटी ने जनता कांग्रेस यूथ जिला अध्यक्ष को देर रात पद से हटा दिया। उनकी जगह प्रदीप कुर्रे को जिला जनता कांग्रेस यूथ का नया अध्यक्ष बनाया है।डिकेश डहरिया की पोस्ट समाचारों में छाने के बादकि जनता कांग्रेस की उच्चस्तरीय कमेटी ने गम्भीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर प्रदीप कुर्रे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।जनता कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री पवन सिंह ने प्रदीप कुर्रे की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं,वहीं युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षविनोद तिवारी ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की है।