
बिलासपुर। निगम सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस पिछले 52 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर थी, आख़िरकार उनकी मांगों पर अपनी सहमति देकर निगम ने 300 सफ़ाई कर्मियों के नियमितीकरण के प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को भेज दिया है।
आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस पार्षद दल ने विकास भवन में विरोध प्रदर्शन समाप्त किया और जमकर आतिशबाज़ी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी जीत का जश्न मनाया।
बता दें कि नगर पालिका निगम बिलासपुर के अनियमित सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांगों को लेकर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस पार्षद दल ने संयुक्त रूप से लगातार 52 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहा जब तक निगम ने सफाई कर्मियों की नियमितीकरण की मांग को महापौर की एमआईसी बैठक में पारित नहीं करवा दिया। इसके पश्चात निगम द्वारा प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव में 300 सफ़ाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग स्वीकृत की गई है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पार्षद के प्रवक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि निगम ने आखिरकार हमारी मांगों को स्वीकार कर लिया, हमने सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांगों को लेकर विगत डेढ़ माह से निगम के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखा। अंततः निगम की हार हुई, निगम को हमारी मांगे माननी ही पड़ी 300 सफाई कर्मचारियों को निगम नियमित करेगा उसे बड़ी जीत हमारे लिए नहीं हो सकती।
नेता प्रतिपक्ष शेख़ नजीरुद्दीन के नेतृत्व में प्रदर्शन का 52 दिनों में समापन हुआ, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने बताया कि, निगम के अनियमित भाइयों, बहनों को नियमित कर्मचारी बना दिया जाएगा जिससे इनका भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा, साथ हो उनके परिवार को भी उसका लाभ मिलेगा। हमारे द्वारा किया यह प्रयास सफ़ल हुआ और निगम को हमारी मांगे माननी पड़ी।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय, शैलेंद्र जायसवाल, अरुण तिवारी, तरु तिवारी, अरुण तिवारी व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।