बिलासपुर : सर्किट हॉउस में आज वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने मिलकर एक नए वेब मीडिया एसोसिएशन की शुरुआत की । इस अवसर पर पत्रकार साथियों ने मौजूदा दौर की पत्रकारिता और उसकी चुनौतियों तथा समस्याओं पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से सीजी वाल के संपादक रूद्र अवस्थी को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा दिल्ली बुलेटिन के संपादक प्रमोद शर्मा को अध्यक्ष , सीजी न्यूज़ 24 के संपादक आशीष साहू को उपाध्यक्ष , आजकल डॉट इन्फो के संपादक दिलीप यादव को सचिव ,ताजा खबर 36 गढ़ के संपादक अखलाख खान को सहसचिव एवं ग्लिबस डॉट इन के रिपोर्टर नीरज शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही न्यूज़ हब इनसाइट के संपादक पंकज खंडेलवाल और शिखर छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर विनय मिश्रा को कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर वेब मीडिया के पत्रकार गुरजीत सलूजा ,नीरज मखीजा ,ऋतु साहू एवं सैय्यद निजामुद्दीन भी मौजूद थे।