
बिलासपुर। नगरीय निकाय मंत्री के बोदरी कार्यक्रम को लेकर पीसीसी प्रवक्ता अभय नारायण राय ने एक प्रेस नोट जारी कर अपना बयान दिया है। अभय ने कहा है, अमर अग्रवाल की पार्टी के झंडे का रंगा दोहरा है इसलिए दोहरी बातें करना सीख गये हैं।
बिलासपुर की स्थिति को दुर्भाग्यजनक बताते हुए अभय ने कहा है, बिलासपुर शहर को तो आज तक स्मार्ट सिटी नहीं बना सके, जबकि बिलासपुर उनका स्वयं का विधानसभा क्षेत्र है। अब वो बिल्हा विधानसभा क्षेत्र पहुंच गये है, जुमले बाजी करने। झूठी घोषणाएं करने के वे आदि हैं, इससे पहले 2013 के चुनाव के पहले ग्राम पंचायत देवरीखुर्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करते हुये देवरीखुर्द को नगर पंचायत बनाने की घोषणा कर चुके हैं। आज तक वहां के नागरिक नगर पंचायत बनने का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा पर व्यंग करते अभय ने कहा, विकास यात्रा के नाम पर सब्ज-बाग दिखाने मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा के नेता करोड़ों की घोषणाएं कर रहे हैं। बोदरी नगर पंचायत की अध्यक्षा कांग्रेस पार्टी से हैं और उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व में बोदरी नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास किया है।
बता दें कि आज नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल व सांसद लखनलाल साहू बोदरी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बोदरी नगर पंचायत को बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनाने की घोषणा की इसके साथ ही अनेक विकास कार्यों की भी घोषणा की। जिसपर तंज कसते हुए पीसीसी प्रवक्ता अभय नारायण राय ने इन घोषणाओं को बेबुनियाद बताया है।