ब्रेकिंग
बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय... बिलासपुर: भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद एक्शन में आया बैंक प्रबंधन बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस...

बोदरी नगर पंचायत होगा बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हिस्सा…

बिलासपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  अमर अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत बोदरी बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बोदरी नगर पंचायत में शीघ्र ही मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। मंत्री  अग्रवाल ने आज बोदरी में आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बोदरी नगर पंचायत में 3 करोड़ 40 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  धरमलाल कौशिक ने की, कार्यक्रम में सांसद लखनलाल साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
श्री अग्रवाल ने कहा कि बोदरी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की पेयजल समस्या का शीघ्र हल किया जायेगा। इसके लिए 4 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में जब भी नई नगर पालिका बनेगी उसमें सबसे पहली नगर पालिका बोदरी होगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बोदरी में पिछले 14 वर्षों में काफी विकास कार्य किये गये हैं और लगातार अभी भी विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बोदरी में लंबे समय से हो रही सांस्कृतिक भवन की माँग आज पूरी हो गई है। अब नगर वासियों को उनके बच्चों की शादी एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए सर्व सुविधा युक्त सांस्कृतिक भवन उपलब्ध होगा। 3 करोड़ 40 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया इनमें बोदरी के वार्ड क्र.07 में 80 लाख 33 हजार रूपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन, 1 करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित वार्ड क्र.01 से 15 में सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य, मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत 10 लाख 84 हजार रूपये की लागत से डी-कम्पोस्टिंग शेड निर्माण, 24 लाख 78 हजार रूपये की लागत से एस.एल.आर.एम. सेंटर कार्य 10 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र.15 में वाटर ए.टी.एम., वार्ड क्र.07 में 40 लाख रूपये की लागत से हाट बाजार का निर्माण कार्य तथा स्वच्छ भारत मिशन सुविधा योजना के अंतर्गत क्रमशः 18 लाख 24 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्र.01, 02 07 एवं वार्ड क्र.12 में सामुदायिक सह शौचालय निर्माण का लोकार्पण शामिल है। 
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सब के लिए पक्के आवास का लक्ष्य रखा गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है जो प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी कच्चे मकान के स्थान पर पक्के मकान 2022 तक बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना को देश के 90 प्रतिशत लोगों ने अच्छी योजना कहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नगर पंचायत बोदरी के सभी लोगों को विकास गाथा के इन कार्यों के लिए बधाईयाँ दी। उन्होंने कहा कि इस नगर के बहु प्रतिक्षित सांस्कृतिक भवन की माँग आज पूरी हुई। अब मध्यम परिवार के लोग भी अपने बेटे-बेटियों की शादी इस सांस्कृतिक भवन से कर सकेंगे। 
इस अवसर पर सांसद  लखनलाल साहू ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी की आयुष्मान भारत योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि इस योजना से अब गरीब परिवार में किसी भी व्यक्ति की बीमारी में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार किया जा सकेगा। उन्होंने बोदरी के सांस्कृतिक भवन में अन्य व्यवस्था के लिए सांसद निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने  कहा कि प्रदेश सरकार ने 14 सालों में विकास के कई आयाम स्थापित किये हैं, उसी की एक झलक आज बोदरी में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बोदरी नगर पंचायत के अंतर्गत चकरभाटा में न्यायधानी, चकरभाटा एयरपोर्ट, बोदरी में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों के साथ ही ओव्हर ब्रिज-अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है, इसी ऋंखला में आज और विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। 
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिवाकर दुबे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुशल पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772