
रायपुर। आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की पहली सूची 21 मई को रायपुर में घोषित करेगी, प्रत्याशियों की घोषणा आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय अपने चार दिवसीय प्रवास पर करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए आप के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की प्रथम सूची घोषणा प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी द्वारा 21 मई को रायपुर में होगी। प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय 19 मई से चार दिवसीय प्रदेश प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान बिलासपुर में 20 मई को संकल्प सभा व रैली में शामिल होंगे। आप दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय अपने चार दिवसीय प्रवास पर 19 मई रात्रि 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके पश्चात बिलासपुर सर्किट हाउस प्रस्थान के लिए रवाना होंगे।
20 मई को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करेंगे यहां गुरुनानक स्कूल मैदान आयोजित संकल्प सभा व रैली के आयोजन में शामिल होंगें।इसके बाद 21 मई सोमवार को सुबह आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार रायपुर में प्रत्याशी प्रशिक्षण कार्यशाला में ट्रेनिंग देगें, यहां आशीर्वाद भवन में दोपहर 1 बजे प्रत्याशी घोषणा हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। आशीर्वाद भवन में शाम को आयोजित परिचर्चा विषय ‘विजन छत्तीसगढ़ मेरा दृष्टिकोण’ में नागरिकों के साथ संवाद करेंगे। जबकि 22 मई को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय सुबह 9 बजे के नियमित विमान सेवा से दिल्ली लौट जाएंगे। परोक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी जयंत गायधने द्वारा दी गई है।