
बिलासपुर। फीस की समस्या सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कोई नई नहीं है। सेमेस्टर फ़ीस हो एटीकेटी फ़ीस या हॉस्टल की फ़ीस हो ऑनलाइन जमा प्रणाली को बड़े ही रौब के साथ यूनिवर्सिटी द्वारा लागू कर दिया गया है भले ही इसके लिए छात्रों को कड़ी मशक्क़त करनी पड़े इसकी परवाह विश्वविद्यालय को नहीं, हाल ही में प्रवेश परीक्षा के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई थी।
ऑनलाइन आवेदन करने पर विश्वविद्यालय भुगतान प्रणाली में तकनीकी खराबी होने के कारण प्रवेश परीक्षा राशि भुगतान करते समय छात्रों द्वारा तय राशि से दुगना-तिगुना राशि का भुगतान हो गया था। इसकी शिकायत लगातार छात्र-परिषद को मिल रही थी, जिस पर छात्र परिषद द्वारा प्रशासन का घेराव कर विश्वविद्यालय पोर्टल की तकनीकी समस्या की वजह से देश भर के छात्र-छात्राओं द्वारा भुगतान की गई अतिरिक्त राशि वापस (refund) करने की यथोचित व्यवस्था की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था।
छात्र-परिषद की मांगों को स्वीकार करते हुए, प्रशासन द्वारा भुगतान पोर्टल की तकनीकी गलती स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया है, कि जिन छात्र-छात्राओं ने एक से अधिक बार भुगतान कर दिया है। उनके अतिरिक्त राशि को वापस किया जाएगा, जिसके लिए ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को एक आवेदन refundggu@gmail.com पर अपनी लॉगिन आईडी व जन्मतिथि, फॉर्म चालान की कॉपी एवं अतिरिक्त भुगतान की गई राशि का विवरण, ट्रांसेक्शन आईडी, बैंक खाता की जानकारी समेत अन्य जरूरी जानकारी के साथ अंतिम तिथि 10 जून तक भेजना होगा। आवेदन मिलने के पश्चात जांच कर सभी छात्र-छात्राओं को बैंक के माध्यम से ली गयी राशि वापस की जाएगी।