ब्रेकिंग
बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी... बिलासपुर: राहुल गांधी आज "आवास न्याय सम्मेलन" में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम नई दिल्ली: अब्दुल वहाब खान ने सोनिया गांधी को सौंपा ज्ञापन, कहा, छतीसगढ़ में तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्श...

किसानों के मन की सुनने वाली सरकार बनाएंगे-राहुल


बिलासपुर। मारवही विधानसभा क्षेत्र के कोटमी में आयोजित किसान व आदिवासियों के जन अधिकार यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हजारों अदिवासी किसानों को संबोधित किया। उन्होने केंद्र सरकार पर जमकर निषाना साधते हुए कह कि ये सरकार गरीब किसानों आदिवासियों की सरकार नहीं है, यह तो सिर्फ 15-20 उद्योगपतियों की सरकार है, इस देश में करोड़ों रुपए खाकर एक उद्योगपति भाग जाता है लेकिन करोड़ों किसानों को एक रुपए भी माफ नहीं किया जाता।

किसानों के मन की सुनने वाली सरकार बनाएंगे

राहुल गांधी ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री लोगों से अपने मन की बात कहते है और अपने विचार लांेगों को थोपने की कोषिष करते हैं। लेकिन हम जनता के मन की बात सुनने वाली सरकार बनाएंगे और उनके मन के अनुसार ही काम करेंगे।

सरकार के कारण जनता के सामने न्यााय मांगने पहुंचे जज

राहुल ने कहा कि देश में यह पहली बार हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज जनता के सामने न्याय मांगने के लिए आ गए यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है आज तक जनता ही न्यायाधीशों के पास न्याय मांगने जाती थी लेकिन इस भ्रप्ट सरकार ने पूरे भारतवर्ष में ऐसी घटना के लिए मजबूर कर दिया कि जजों को न्याय मांगने के लिए जनता के सामने आना पड़ा ।

राहुल के नेतृत्व में बनेगा नैतिकता की सरकार-राजगोपालन

जंगल सत्याग्रह को संबोधित करते हुए एकता परिषद के प्रमुख पी.वी.राजगोपालन ने आदिवासी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मे हर तरफ आंदोलन ही चल रहे हैं, और किसानों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। आज प्रदेश और देश में ऐसी सरकार की जरूरत है जो नैतिकता की सरकार हो। देष और छत्तीसगढ़ की सरकारों में नैतिकता मर चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और देश में एक नैतिकता की सरकार बनेगी। जिसमें किसानों के हितों पर काम किया जाएगा और हम अंतिम किसान तक उसका अधिकार उसे देंगे । उन्होंने कहा कि जो बदलाव का नारा आज पार्टी लेकर चल रही है। उस बदलाव के बाद गरीबों को हक दिलाने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी । हम गरीब किसानों को गरीब आदिवासी किसानों को किसान भाइयों को उनका अधिकार दिला कर ही रहेंगे ।

ऐतिहासिक त्रिवेणी संगम को मंच-भूपेश

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि यह मंच आज ऐतिहासिक मंच बन गया है क्योंकि तीन बड़ी ताकतों का संगम त्रिवेणी संगम यहां नजर आ रहा है। प्रदेश के इस कोटमी गांव के आदिवासी क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम और एकता परिषद के संस्थापक और सामाजिक हितों के लिए काम करने वाले पी.वी. राजगोपालन इस मंच में हैं। इस मंच से आज एक साथ छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए पहल की जा रही है उन्होंने कहा कि यह एकता शक्ति त्रिवेणी संगम एक सार्थक परिणाम के रूप में सामने आएगा। हम आदिवासी किसान, गरीब भाइयों को उनके जल जंगल और जमीन के लिए लड़कर उनका अधिकार सुरक्षित करेगें

आदिवासियों से उनकी मां और संस्कृति छिनी जा रही-महंत

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव अभियान के प्रभारी चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में जल जंगल और जमीन के लिए आदिवासी किसान भाइयों के साथ अत्याचार हो रहा है उनसे उनकी मां उनकी संस्कृति छीनी जा रही है । इस लड़ाई के लिए एकजुट होकर लड़ने के लिए ही हम आज इस मंच में आए हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एकता परिषद और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में इस अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी । हम सरकार बनाकर किसानों पर हो रहे अत्याचार का बदला लेंगे और अंतिम किसान भाई तक उसका अधिकार दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों द्वारा हमें हराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम एक साथ लड़ेंगे और एक साथ जीतेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया , एमपी के विधायक ओंकार सिंह मरकाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल खरसिया विधायक उमेश पटेल कोटा विधायक रेणु जोगी , राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह, गोड़वाना गणतत्र पार्टी के हीरा सिंह मरकाम विधायनक रामदयाल उइके , श्याम मरकाम , उषा तिवारी उत्तम वासुदेव बोधराम कंवर जयसिंह अग्रवाल विधायक मोतीलाल देवांगन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश पांडेय, घनष्याम तिवारी सहित बड़ी सख्या में प्रदेश  भर के कंांग्रस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772