
बिलासपुर। वेतन सम्बंधी समझौते को लेकर नाराज़ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स का प्रदर्शन जारी है। इसके पश्चात मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर बैंक यूनियन्स द्वारा अखिल भारतीय बैंक हड़ताल किया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा, 1 नवम्बर 2017 से बकाया 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते पर आईबीए व केंद्र सरकार द्वारा ध्यान नही देने से नाराज बैंकर्स ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के झंडे तले 30 मई सुबह 6 बजे से 1 जून सुबह 6 बजे तक 48 घण्टों तक अखिल भारतीय बैंक हड़ताल निश्चित किया गया है। शक्ति प्रदर्शन के लिए बिलासपुर के सभी बैंकों की समस्त शाखाओं में गुरुवार दिनांक 17 मई 2018 को जंगी विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी भी दी है।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन छतीसगढ़ के उप महासचिव ललित अग्रवाल ने बताया, 30 व 31 मई को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का शंखनाद किया गया है उन्होंने बताया कि भारतीय बैंक संघ IBN को नोटिस में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 30 एवं 31 मई को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करने तथा अपनी मांगों के समर्थन में 16 मई 2018 से चरणबद्ध आंदोलन करने की सूचना दी थी, मांगे स्वीकृत नहीं किए जाने पर उनका आंदोलन लगातार जारी है।