
बिलासपुर। सिचाई विभाग के एक आला अधिकारी ने अपने विभाग में कार्यरत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को अपने निजी निर्माणाधीन मकान की देखरेख में लगा दिया। इस बीच उस व्यक्ति की पैर फ़िसलने से उसी निर्माणाधीन मकान गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी। घायल को अस्पताल लाया गया इसके पश्चात यहां उसे मृत घोषित किया गया।
इस मामले में तोरवा थाना की जानकारी अनुसार,पूरा मामला शक्ति का है, जहां सिचाई विभाग के अधिकारी एस एन त्रिवेदी द्वारा कालीधाम की निजी भवन उसके निर्माणाधीन मकान की रखवाली के लिए अपने ही विभाग के रमेश श्रीवास, जो शक्ति सिचाई विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत था, को अपने निजी निर्माणाधीन मकान पर ड्यूटी पर लगाया गया था। लेकिन अचानक भवन के निर्माण कार्य करते हुए उसके पैर फ़िसलने से नीचे गिर गया, मौके पर गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत बताया।
इस दौरान मृतक रमेश के जीजा ने बताया कि इस मसले पर रिपोर्ट लिखाने के लिए उन्हें दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा, परिवार वालों का कहना है कि रमेश स्वभाव का सरल व्यक्ति था जो सभी की सहायता करता था, उसके इसी रवैये ने उसकी जान ले ली, परिजनों ने जिम्मेदार अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।