बिलासपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन की तैयारियां अंतिम रूप ले रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश प्रवास के विषय में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण राय ने एक प्रेस नोट जारी कर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी सार्वजनिक की है। इसमें बताया की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के 17 मई एवं 18 मई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे।
17 मई को दोपहर 2 बजे राहुल गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही के कोटमी पहुंच कर आदिवासी एवं वन्य निवासियों के अधिकारों हेतु जनअधिकार सभा में भाग लेंगे। तत्पश्चात् हेलीकाॅप्टर से सायं 5.30 बजे रवाना होकर एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे, रात्रि विभाग छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल 18 मई को सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे बहतराई स्टेडियम पहुंचकर बूथ अध्यक्षों की संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि राहुल गांधी के आगमन की तैयारी के लिए बिलासपुर में राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव को प्रभारी बनाया गया है। चंदन यादव आज पूरे दिन बहतराई स्टेडियम का भ्रमण सहित प्रदेश पदाधिकारियों, जिला व शहर के पदाधिकारियों, विधायक व विधायक प्रत्याशियों, मोर्चा संगठन के अध्यक्षों से बैठक कर 18 तारीख के कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने का कार्यक्रम बनाते रहे।
उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, वरिष्ठ नेता शेख गफ्फार, अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रतिनिधि विष्णु यादव, ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, धर्मेश शर्मा, सुधांशु मिश्रा, अरविंद शुक्ला, राकेश सिंह, देवेन्द्र बाटू उपस्थित रहे। प्रवक्ता अभय ने कहा कांग्रेस भवन में बैठकों का दौर जारी रहा साथ ही पास जारी करने का कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा।
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि आज एसपीजी के अधिकारी ने बहतराई पहुंचकर पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महेश दुबे, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, व्यवस्था में लगे सभी पदाधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।