बिलासपुर। विकास यात्रा के संदर्भ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक करबला स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान विकास यात्रा के विषय में कई अहम मुद्दों पर चर्चा आयोजित रखी गई। साथ ही पदाधिकारियों को बाक़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इमरान खान ने कहा, भाजपा सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिये विभिन्न योजनायें लागू की है। जिसका लाभ हमारे समुदाय को मिल रहा है और अब जरूरत है सरकार के इस विकास यात्रा में शामिल होकर विकास को और गति देने की। इसलिये हमें समस्त अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विकास यात्रा में शामिल करना है।
इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष युसूफ रजा बरकाती ने कर्नाटक चुनाव की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुये कहा कि इस बार भी प्रदेश की जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर राष्ट्रीय नेतृत्व का लक्ष्य 65 को पुरा कराएगी भाजपा संगठन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बहु लाभकारी कार्यक्रमों को विकास यात्रा के माध्यम से जनता के बीच भव्यता के साथ विजय यात्रा के रूप में प्रदर्शित कर रही है, जिसमें हम सभी की सहभागिता होनी चाहिये।
इस बैठक का संचालन मोर्चा के जिला महामंत्री डिम्पल सिंह ने किया इसमें यास्मीन खान, डिम्पल सिंह, फैजान अहमद, सल्लामुद्दीन अशरफी, मिर्जा शाहिद बेग, वासित अली, रियाज अशरफी, गुलाम मोईनुद्दीन, विकास अंथोनी, उस्मान खान, फिरोज खान, नवीन मसीह, सै.गुलशेर अली, अनवर खान, सुलेमान अली, हफीज, सरदार वालिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
