
बिलासपुर। राहुल गांधी के प्रदेश प्रवास की सरगर्मी बढ़ चुकी है पूरे प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की चर्चा है। राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, सुरक्षा के मद्देनज़र तैयारियां भी शुरू हो गई है। सोमवार को राहुल गांधी की सुरक्षा टीम प्रमुख एआईजी सुभय यादव शहर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेसजनों से बातचीत की, 17 मई की रात राहुल गांधी छत्तीसगढ़ भवन में रुकेंगे। रात्रि भोजन में प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता ही शामिल होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम ने शहर पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस छत्तीसगढ़ भवन व बहतराई स्टेडियम का जायज़ा लिया। अपरान्ह पश्चात वे कोटमी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग एवम् पुलिस के वरिष्ठ अफ़सर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन से पूर्व समस्त सुरक्षा कारणों को दुरुस्त करने विशेष चर्चा की।
बहतराई स्टेडियम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय को मीडिया की जिम्मेदारी दी है। वह बूथ संकल्प शिविर की जानकारी देंगे। वहीं कोटमी की सभा के लिए प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभय नारायण राय ने बताया कि कोटमी में 50 हज़ार से ज्यादा लोगों की भीड़ आएगी। वहीं बहतराई स्टेडियम में 24 विधानसभा के बूथ अध्यक्षों को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संबोधित किया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी भी बहतराई स्टेडियम में मौजूद रहेंगे इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
राहुल की जेड प्लस सिक्योरिटी की टीम ने 17, 18 मई को होने वाले राहुल के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान संपूर्ण क्रियाकलापों की जानकारी ली है और आवश्यक सुरक्षा के दिशा निर्देश भी जारी किए। टीम द्वारा कांग्रेस जनों से बैठक में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी मांगी गई है उल्लेखनीय है कि राहुल बहतराई स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे जबकि भूत कार्यकर्ताओं की लिए अलग द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यहां मंच भी तैयार किया जाएगा।