तैयारी की समीक्षा बैठक के लिए राजधानी पहुंचे पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक

रायपुर /समीक्षा बैठक प्रदेश केंद्रीय पर्वेक्षक विजय चौहान की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में आज सम्पन्न होगी।समीक्षा बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य,फ्रंटल विंग के सदस्य , सभी लोकसभा के अध्यक्ष व सचिव व केंद्रीय पर्वेक्षकों के साथ विस्तार सेतैयारी समीक्षा करेंगे ।समीक्षा बैठक से पहले प्रेस को संबोधित करेंगे व उसके बाद संकल्प यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी समीक्षा करेंगे।संकल्प यात्रा द्वितीय चरण 1जनवरी से 30जनवरी तक प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अब तक कि संकल्प यात्रा में हमने प्रदेश के लगभग एक तिहाई गांव तक संकल्प यात्रा को पहुँचाया ।दूसरे चरण की संकल्प यात्रा में हम छत्तीसगढ़ के सभी गांव में जाएगे व वहाँ की मूलभूत समस्याओं का आम आदमी पार्टी किस प्रकार हल करेगी इसका खाका तैयार करेगी। जिससे हम बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा के बाद मजबूती से 2018 विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर सके।यात्रा के दौरान गांव गांव तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे और बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता तक पहुचाएंगे जो यह है कि छत्तीसगढ़ में विगत 17 साल से कांग्रेस-भाजपा के सांठगांठ की राजनीति की वजह से व्याप्त कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गई है । आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में, आमूलचूल बदलाव लाएगी यह सन्देश प्रदेश में घर घर पहुँचाना है जिसकी शुरूआत 2600 म धान लेबो, हर लइका ला काम देबो के संदेश के साथ होगी । आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस की सांठगांठ की राजनीति का पर्दाफाश करेगी । अरबों रुपए के भ्रष्टाचार से आम जनता को अवगत कराएगी । किसानों, युवाओं और श्रमिकों के साथ भाजपा द्वारा की गई वादाखिलाफी , आदिवासी, दलित एवम महिला उत्पीड़न की घटनाओं आदि के साथ अब छत्तीसगढ़ में 90विधानसभा के हर गाँव तक संकल्प रथ यात्रा लेकर जाएगी व संपर्क सभाओं के माध्यम से गांव में सघन जागरूकता अभियान चलायेगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता को यह भरोसा दिलाया जाएगा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के समान अपने दम पर वादे पूरे कर सकती है