
रायपुर। कर्नाटक पर बीजेपी के फ़तह का जश्न भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही रुझान के आधार पर भाजपा कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आयी है।
भाजपा कार्यालय के एकात्म परिसर में रुझान आते ही कार्यकर्ता जीत की खुशियां मनाने एकत्रित हो गए, सभी कार्यकर्ताओं ने अतिशबाजी ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस उत्सव में शरीक होने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह एकात्म परिसर पहुँचे, जिलाध्यक्ष राजिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को पुष्प भेंट कर मुँह मीठा कर बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. रमन ने कहा, देश के लगभग 70 प्रतिशत भाग में भाजपा एवं सहयोगी दलों की सरकार है वहीं कांग्रेस अब देश मे सिर्फ 2.5% क्षेत्र में सिमट गई है, देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का “कांग्रेस मुक्त भारत” का नारा पूरा होता दिखाई देता है।
कर्नाटक में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, कार्यकर्ता 2018 में छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा की सरकार एवं 2019 में केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिये नई जोश के साथ तैयार है।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद्र सुंदरानी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, केदारनाथ गुप्ता, सुभाष तिवारी, मिर्जा एजाज बेग, गोवर्धन खंडेलवाल जिले के सभी पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।