
बिलासपुर। शहर में नगर निगम द्वारा पुलिस लाइन में कराए जा रहे घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए शहर कांग्रेस कमेटी व पार्षद दल के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कांग्रेस ने एक नमूना सौंपकर जांच किया के मांग की है।
कांग्रेस ने कहा कि इस तरह के निर्माण में जनता का पैसा व्यर्थ हो रहा है और भ्रष्टाचारी अधिकारियों द्वारा लगातार पैसों ग़बन किया जा रहा है एवं गुणवत्ता के समझौता कर निर्माणों को निगम द्वारा कराया जा रहा है।
कांग्रेस ने संलिप्त अधिकारियों और ठेकेदारों के ऊपर जांच कर FIR दर्ज करने को कहा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
पुलिस महानिरीक्षक ने स्वतंत्र संस्था से जांच का आश्वासन दिया और उसके जांच के उपरान्त कार्यवाही करने की बात कही है।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ,नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, शैलेन्द्र जायसवाल अखिलेश , काशी रात्रे, बद्री यादव, करम गोरख, मोहन, कमलेश दुबे, सजीत मिश्रा व आदि मौजूद रहे।