
बिलासपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियां अंतिम मोड़ पर है। पूरे प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी अंतिम मोड़ पर है। इसी दौरान आगमन की तैयारी का जायजा लेने बहतराई स्टेडियम पहुंचे प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया व उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव ड़हरीया उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होगी जहां बिना किसी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों से बातचीत करेंगे। साथ ही इस बैठक में आगामी चुनाव की गतिविधियों व योजनाओं की भी तैयारी की जाएगी। पुनिया ने कहा कि खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखकर स्टैंड का इस्तेमाल किया जा रहा है। बिना किसी टेंट व मंच के साधारण कुर्सी व माइक के सहारे यह सभा संपन्न होगी।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख गफ्फार जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, बैजनाथ चन्द्राकर प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिलाअध्यक्ष विजय केशरवानी, नरेंद्र बोलर, अशोक अग्रवाल, विजय पाण्डेय, अरुण तिवारी, चिका बाजपई, राजेन्द्र शुक्ला, महेश दुबे, एसपी चतुर्वेदी, चन्द्र प्रकाश बाजपई, भुनेश्वर यादव, त्रिलोक श्रीवास, अभय नरायण राय, जसवीर गुंबर, तैय्यब हुसैन, झगर राम सुर्यवंशी, किशोरी लाल गुप्ता, शिवा मुदिलयार, राजकुमार अंचल, राधेभुत अग्रवाल, शेखर मुदिलयार, विनोद साहू, केशव गोरख, सुभाष ठाकुर, यतिश गोयल, दिलीप पाटिल, छोटु मिश्रा, अरविंद शुक्ला, साखन दर्वे, अरविन्द शुक्ला, दीपांशु श्रीवास्तव, जहुर अली योगेश पिल्ले, सुबोध केशरी, बब्लु केशरवानी, जयपाल निर्मलकर, सजय यादव, हरीश चेलकर, पिन्टु आड़ील, उदय गंगवानी, मोनु रजक आदि उपस्थित रहे।