ब्रेकिंग
बिलासपुर: समाज के चहुँमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करूंगी - स्नेहलता बिलासपुर: एसपीजी नहीं चाहती कि मोदी की सभा में मीडिया आए... कहीं निपटाने के खेल तो नहीं चल रहा... इस... बिलासपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 13 अक्टूबर तक बिलासपुर: अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन रायपुर में 27 को बिलासपुर: तेलीपारा में महेंद्र ज्वेलर्स शोरूम के सामने गणेश समिति के सोम कश्यप, संजू कश्यप, अरुण कश्... CG: 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख 20 हजार 450 रूपए स्वीकृत रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बिलासपुर: कोरबा के बलगी में रहने वाले रमेश सिंह के फरार बेटे विक्रम को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ... बिलासपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को बेलतरा पहुंचेगी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी... बिलासपुर: राहुल गांधी आज "आवास न्याय सम्मेलन" में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बंदूक लेकर नहीं विकास लेकर आया हूं: सीएम डॉ. रमन सिंह …….

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज नारायणपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां बंदूक लेकर नहीं विकास लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि ओरछा और नारायणपुर के दूरस्थ अंचलों में बसे आखिरी गावं और घरांे तक बिजली पहुंचाने का काम इस सरकार ने किया है। इस क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि में तेजी के साथ काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद विकास में बाधक हैं। उन्होंने यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही युवाओं की जवानी छिनने का भी काम किया है। उन्होंने विकास में बाधक ऐसे लोगों से आव्ह्ान किया कि आने वाली पीढ़ी के विकास में बाधक न बनें। उन्होंने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए फायदे बताये। 
    

अब अबूझमाड़ के गांव और बसाहटों में बिजली पहुंच चुकी है। कुछ गांव और बसाहट बची हैं। उनमें भी जल्द ही बिजली पहुंचेगी। अबूझमाड़ के बच्चे लालटेन और चिमनी में पढ़कर नहीं रोशनी में पढ़कर डाक्टर और इंजीनियर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी तब और ज्यादा होगी, जब यहां का बच्चा इस जिले का कलेक्टर, डाक्टर, इंजीनियर और पुलिस अधिकारी बन कर इलाके की सेवा करेगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी और उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, क्षेत्रीय विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उईके, बस्तर संभागायुक्त दिलीप वासनिकर, आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर  टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।   
    

मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने जनता को सौगात देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर राजधानी रायपुर से ओरछा (अबूझमाड़) बस सेवा का परमिट दे दिया जायेगा। उन्होंने जिला मुख्यालय में अम्बेडकर पार्क के लिए 50 लाख रूपये, जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण और जिला सत्र न्यायलय की भी घोषणा की। साथ ही ओरछा में रिक्त पटवारियों के रिक्त 18 पद शीघ्र भरे जाने की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने अबूझमाड़ के दूरस्थ पांच गांवों कोडोली, जिवलापदर, नेड़नार, ताड़ोनार और आकाबेड़ा में बसे 169 अबूझमाड़ियां परिवारों को भू-स्वामी अधिकार पत्र सौंपा। विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 870 अबूझमाड़िया परिवारांे को रेडियो की सौगात दी। 
    

आदिम जाति विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले की सौगात देकर जिले को विकास की धारा से जोड़ा है। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुए है। प्रभारी मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के 4 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। ये युवा विभिन्न सेक्टरों में रोजगार में नियोजित है
     

मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह विकास यात्रा के तीसरे दिन जिला मुख्यालय नारायणपुर के बालक उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने 223 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने उन्होंने विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजना के तहत् 14293 हितग्राहियों को 15 करोड़ 30 लाख रूपये की विभिन्न सामग्रियां श्रमिकों को सायकल, सिलाई मशीन, किसानों को कृषि मिनी किट, सौर सुजला योजना के तहत् सिंचाई पंप के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका के लिए वाहन की चॉबी सौंपी। इसके अतिरिक्त लाईवलीहुड कॉलेज के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए बस की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 10वीं और बारहवी के प्रतिभावान छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिये गये। 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772