बिलासपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक बहतराई स्टेडियम के पवेलियन में होगी जिसके लिए टेंट का उपयोग नहीं किया जाएगा, ना ही मैदान में गड्ढे किए जाएंगे कांग्रेसियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
इस विषय में कांग्रेस के प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा, ऐसा इतिहास में पहली बार होगा, अध्यक्ष राहुल गांधी जी की सभा के लिए कोई मंच नहीं बनाया जाएगा। मैदान के आजू-बाजू और सामने के स्टैंड बैठक को बूथ अध्यक्षों व पदाधिकारियों के लिए आरक्षित किया गया है। राहुल यहीं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके पास सिवाय एक माइक और एक सामान्य कुर्सी के कोई अन्य सुविधा नहीं होगी।
अभय नारायण ने बताया कि राहुल गांधी ने निर्देश जारी किया है कि जनता से सीधा संवाद करने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उनकी बातों को सुना जाए, बहतराई स्टेडियम की तैयारी भी कुछ इसी तरह है राहुल खड़े होकर या एक सामान्य सी कुर्सी पर बैठकर कार्यकर्ताओं की बातें सुनेंगे और अपनी बात कहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस बैठक में विशेष रूप से 24 बूथों के अध्यक्ष शामिल होंगे जिनकी संख्या हजार के आसपास होगी इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वह पदाधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।