रायपुर। विकास यात्रा की अंतिम तैयारियों के संबंध में आज यहां भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वधान में विकास यात्रा के स्वागत कार्यक्रम एवं अन्य कार्य के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति की ओर से राजधानी स्थित भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में बैठक आहूत की गई।
इस बैठक में विकास यात्रा के संदर्भ में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई व पदाधिकारियों को यात्रा की बाक़ी की जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में भाजपाइयों ने कहा कि विकास यात्रा जनआशीर्वाद यात्रा है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपनों से मिलकर उनकी आवश्यकता जानना उन्हें पूरा करना व उनका आशीर्वाद लेना है ताकि आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता की अपनी सरकार फिर से बने।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी हेमेन्द्र साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जुगल किशोर निर्मलकर, महामंत्री होरीलाल देवांगन एवं खेमराज साहू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन उपारकर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुखनंदन सोनकर एवं सह कार्यालय प्रभारी भुचन्ड सोनेवर, जिला मीडिया प्रभारी मनीष देवांगन एवं 16 मंडलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री व कार्यसमिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।