
रायपुर/जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पार्टी प्रवक्ता सुब्रत डे, नितिन भंसाली के साथ आज दोपहर रायपुर प्रेस क्लब स्थित पत्रकारों के द्वारा दिये जा रहे एक दिवसीय धरना स्थल पहुंचे । अजीत जोगी ने मंच से पत्रकारों द्वारा किये जा रहे मांग कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू की जाय का समर्थन करते हुये कहा कि प्रदेश के आधे भाग में नक्सली आतंक है ,अन्य क्षेत्रों में भी पत्रकारों की समाचार संकलन के भागम भाग में घटना दुर्घटना की आशंका सदैव बनी रहती है ऐसे माहौल में पत्रकारों को सम्पूर्ण सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की है इसलिए मै बेहद जिम्मेदारी से यह कहता हूँ कि यदि विधानसभा चुनाव के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश में बनती है तो पत्रकारों की यह जायज मांग अविलम्भ पूरी की जायेगी। इस दौरान श्री जोगी ने पत्रकारों की मांग पर उन्हें वादा किया कि इस मानसून सत्र में ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ समर्थित विधायक विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने हेतु निजी विधेयक पेश करेंगे। श्री जोगी ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ जो समाज को जागरूक करता है और उनकी मांगो को सरकार तक पहुँचाता है आज उसे अपनी मांग के लिये सड़क पर उतरना पड़ रहा है प्रदेश के 86000 करोड़ के बजट में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये ही शासकीय पैसो को पानी की तरह बहाने वाली सरकार के पास पैसो की कमी आ गयी है ।