
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी बात कही है, जारी प्रेस नोट में उन्होंने कांग्रेस विधायक रामदयाल उइके द्वारा कांग्रेस संकल्प शिविर में दिए गए बयान को निंदनीय बताया है। मनीशंकर ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि विधायक रामदयाल ने कहा है कि भाजपा के लोग घरों में वोट मांगने आये तो उन्हें शराब की बोतल से मारें, झंडा से बड़ा डंडा रखें।
मनीशंकर ने बताया कि इस बार चुनाव जीतने के लिए तानाखार विधानसभा के भैसमा गांव में रविवार को आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में एक बार फिर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पाली तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हिंसक बयान दिया है जबकि उन्होंने पिछली बार भी चुनाव में लाठी डंडे के इस्तेमाल पर बयान दिया था वहीं इस बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के सामने उससे भी बड़ा भड़काऊ बयान दिया है। मनीशंकर ने आगे बताया की उइके ने कहा, चुनाव नजदीक है लिहाजा शराब के बोतल से भाजपा के प्रत्याशियों को मारना है और झंडे से बड़ा डंडा रखना है, इसका उपयोग चुनाव में करना है, जोगी कांग्रेस प्रदेशप्रवक्ता ने कहा, उनके इस बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस के लिए असहज सी स्थिति पैदा हो गयी
मनीशंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि गौर करने वाली बात है कि पाली तानाखार के मौजूदा विधायक कई मौकों पर भाजपा का मुकाबला हिंसक तरीके से करने की बात कह चुके हैं। अपने चिर परिचित अंदाज में इस बार उन्होंने भैसमा में भी भरे मंच से राष्ट्रीय नेताओं के सामने बयान दिया है। रामदयाल उइके प्रदेश शराब की सरकारी बिक्री के संबंध में आमसभा को संबोधित कर रहे। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने ऐसे विधायक के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। जो जनता को हिंसा करने का कानून अपने हाथों में लेकर मारपीट करने का पाठ पढ़ा रहे। अब क्या कांग्रेसी अपने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराने जायेगें क्योंकि कल बिलासपुर एसपी के पास जिस तरह से कांग्रेसी जनता कांग्रेस जे के जिला प्रवक्ता के खिलाफ कार्यवाही व एफआईआर दर्ज करने का दबाव बना रहे थे।
इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मणिशंकर पांडेय ने बताया कि विक्रांत तिवारी ने वहीं बातें अपने प्रेस विज्ञप्ति मे लिखा था। जिस शर्तों पर जिलाधीश महोदय ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति दी है की राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है कांग्रेसियों को उनके सुरक्षा का ध्यान देना चाहिए। जो स्टेडियम अभी निर्माणाधीन हो जिसका विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ हो वहां इतने बड़े व्हीआईपी नेता जिसे अति विशिष्ट सुरक्षा प्राप्त है। जो 2019 का भावी प्रधानमंत्री है उसकी सुरक्षा को कैसे ताक में रखकर निर्माणाधीन स्टेडियम में कार्यक्रम कराया जाना उचित होगा जिला प्रवक्ता ने यह भी कहा था। कि जिला प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से वह जगह उपयुक्त को अगर एसपीजी अनुमति देता है तो कार्यक्रम की अनुमति दी जानी चाहिए। मनीशंकर ने कहा इस बात को लेकर रविवार को कांग्रेसी नेता जिला प्रवक्ता पर एफआईआर करने उसे गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे थे। आज उनका खुद का विधायक जनता को हिंसा करने का पाठ पढ़ा रहा है कांग्रेस उसे गिरफ्तार कराने नहीं जाएगी।