
जगदलपुर । विकास यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, विकास प्रदेश के हर कोने में फूल की तरह महकता है कांग्रेस को दिखता नहीं इसमें हमारी गलती नहीं, डॉ. रमन बोले, छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति कर रहा है किसी से अब बात छुपी नहीं है, पूरे देश में छत्तीसगढ़ की चर्चा हो रही है। हमारे प्रदेश को सराहा जा रहा है यह हमारे लिए गर्व का विषय है। विकास ढूंढने से नहीं हर जगह मिलता है, विकास सिर्फ उन्हें ही दिखता है जिनकी सोच सकारात्मक हो, जिन्हें अपने आसपास अपने शहर, गांव अपने प्रदेश की चिंता हो।
विकास यात्रा के दूसरे दिन यात्रा पर निकलने से पहले डॉक्टर रमन सिंह ने प्रेस वार्ता में मीडिया जनों से बात की, इस दौरान उन्होंने कहा, प्रदेश में विकास यात्रा की लहर चल रही है और छत्तीसगढ़ में विकास की सरकार है भाजपा की सरकार है, कांग्रेस पार्टी विकास को अनदेखा करना चाहती है इसलिए उन्हें यह नज़र नहीं आता या वे इस पर नजर डालना ही नहीं चाहते। मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं 90 विधानसभा का रिकॉर्ड कार्ड जानने निकला हूं, संतुष्ट हूं, कि जनता हमारे कार्यकाल से संतुष्ट है यह विकास यात्रा नहीं, जन आशीर्वाद यात्रा है, अपनों से भेंट कर उनका आशीर्वाद लेने की यात्रा है।
डॉ रमन सिंह ने कहा सड़क कनेक्टिविटी हो गई है, शानदार सड़क, एजुकेशन हब, ट्रेन, मोबाइल एयर कनेक्टिविटी सब आगे बढ़ रहे हैं, छत्तीसगढ़ तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है मुख्यमंत्री ने नगरनार स्टील प्लांट का जिक्र करते हुए बताया कि नगरनार के रूप में नए भिलाई का जन्म हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा विकास यात्रा के दौरान 50 लाख लोगों को मोबाइल फोन, किसानों को बोनस वितरण किया जायेगा। राहुल गांधी के बयानों पर टिप्पणी करते हुए सीएम रमन ने कहा कि राहुल गांधी को सपना देखने से कौन रोक सकता है, राहुल की उम्र ही सपना देखने की है।
कांग्रेस ने शोषितों का शोषण किया : डॉ रमन
विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 50 से 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा देकर राज किया है, बावजूद इसके गरीबी नहीं हटी, कांग्रेस ने अपने पूरे शासनकाल में केवल शोषितों का शोषण किया है। क्या कांग्रेस ने 1 रूपय चावल दिया था कोई मुझे यह बताएं? मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए लोगों को कहा, जब तक रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं तब तक प्रदेश में चावल और नमक की योजना बंद नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि क्या गरीबों के लिए, उनके इलाज के लिए कांग्रेसियों द्वारा कोई एक योजना चलाई गई, उदाहरण देते हुए उन्हें में आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख किया।
मैं आपकी ताक़त के बदौलत 15 साल से मुख्यमंत्री हूं
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विकास यात्रा के अंतर्गत सुकमा जिले के गादीरास में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 14 साल हो गया सुकमा आते, यहां आज गादीरास देखकर लगा कि हमें दंतेश्वरी माता का आशीर्वाद मिल गया है। पिछले 15 अगस्त 2011 को मैंने सुकमा जिला बनाने की घोषणा की थी यहां के कार्यकर्ता भी हैरान रह गए थे मैंने उसी दिन कहा था ना केवल जिला बनायेंगे बल्कि प्रदेश के सबसे बेहतर जिले के रूप में सुकमा को लाएंगे और यह हुआ भी सुकमा का कलेक्ट्रेट देखने के लिए रायपुर के कलेक्टर भी आए। अब बाकी जिले के लोग मुझसे कहने लगे हैं कि हमारे जिला का विकास भी सुकमा की तर्ज पर ही किया जाए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ रमन ने कहा कि आप सभी के ताकत के बदौलत ही मैं 15 साल तक मुख्यमंत्री हूं, इतने साफ-सुथरे मन से यहां के लोग रहते हैं जिनके पैर छू लो तो भगवान शिव के दर्शन मिल जाते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ रमन ने अपने संबोधन में चितपिटिन माता को स्मरण किया और जयकारे लगाते हुए कहा कि मैं इस योजन को कभी नहीं भूलूंगा, डॉ रमन ने स्थानीय लोगों को सौगात देते हुए गादीरास में मिनी स्टेडियम गौरव पथ बनाने का ऐलान भी कर दिया।