

अकलतरा । नगर पालिका अकलतरा के जानकी लिखमानिया धर्मशाला में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सांसद कमला पाटले ने शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भी मौजूद रहे।
इस दौरान सांसद कमला पाटले ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य शिविर का एकमात्र उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को आसान से जनता तक पहुंचना है, जहां प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के संबंध में आवश्यक सलाह के साथ-साथ जरूरी दवाइयां भी वितरित की जाती है, विशेषकर उन तक जो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ रखने के स्वस्थ रखने के और उन्हें स्वस्थ रखने के स्वस्थ रखने के उन्हें स्वस्थ रखने के स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। ऐसे आयोजन होते रहने। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुलभता बनी रहे।
कार्यक्रम में ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से डॉक्टर और मरीज के बीच आसानी से सलाह मशवरा किया जा सकता है, पीड़ित या मरीज किसी भी बीमारी संबंधित समस्याओं को लेकर डॉक्टरों से आसानी से चर्चा कर सकते हैं जिसका निराकरण आसानी से किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मण मुकिम, जवाहर दुबे, अकण राणा, दिनेश सिंह, राजकुमार शर्मा, इमरान खान, राजेस्वर पाटले, अक्की जैन, नंद चौधरी, बाटा सिंह, तनवीर आलम, मनोज मिश्रा मंडल अध्यक्ष, बिहारी ताम्रकार सहित पार्षदगण, डॉक्टर एवं नागरिक उपस्थित रहे।