बिलासपुर। नगर निगम अतिक्रमण हटाते समय मानवता से हटकर भी कार्यवाही करता है ,बरसात में तो प्रशासन भी रोक लगा देता है परंतु ठंड में कोई ध्यान नहीं देता। निगम के अतिक्रमण दस्ते ने पिछले दिनों लिंगियाडीह में अचानक बिना किसी सूचना या नोटिस के वहां रह रहे गरीबों झोपड़े तोड़ दिए जिससे कई परिवार छोटे -छोटे बच्चों को लेकर ठंड में खुले आकाश के नीचे जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इन प्रभावित परिवारों को लेकर उपसरपंच दिलीप पाटिल के साथ रामायण रजक ,अनिल पंत ,सोमदत्त पटेल सहित अन्य ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और बेघर हुए परिवारों के लिए राजकिशोर नगर में बने अटल आवास आवंटित करने की मांग की।
ब्रेकिंग