
बिलासपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी के बयान पर कांग्रेस द्वारा FIR की जाने की मांग पर अमित ने पलटवार किया है, इसकी जानकारी देते हुए जनता जोगी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने कहा है कि मरवाही विधायक ने कांग्रेस को समझाइश दी है कि उन्हें मेरे कार्यक्रम की नहीं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की चिंता करनी चाहिये।
मरवाही विधायक अमित ने आगे कहा है कि अप्रासंगिक पार्टी के कुछ छुटपिटिए पदाधिकारी मेरी “तेरवी क़ब्र” की बात को लेकर इतने व्याकुल हो उठे कि अपने राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारियां छोड़कर अचानक मेरे ख़िलाफ़ थाने में FIR लिखवाने चले गए, उनकी व्याकुलता पर मैं इतना ही कहूंगा कि जब 17 मई की शाम मरवाही क्षेत्र में होने वाली दोनों सभाओं की तुलना पूरा देश करेगा, तो ख़ुद-ब-ख़ुद पता चल जाएगा कि जनता ने किस पार्टी के नेताओं के मुख्यमंत्री बनने के मंसूबों को कोटमी के क़ब्रिस्तान की तेरहवीं क़ब्र में हमेशा-हमेशा के लिए दफ़ना दिया है।
बता दें कि विगत दिनों पेंड्रा में अपने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मरवाही विधायक अमित जोगी ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बयान दिया था, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा होनी है, वहीं पास में 12 कब्रें पहले से बनी हुई हैं और सभा के बाद तेरहवीं कब्र भी बन जाएगी। जिसे लेकर नाराज़ कांग्रेस ने अमित जोगी के खिलाफ FIR दर्ज करने व सभा व राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।