बिलासपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारी अंतिम रूप ले रही है। प्रदेश स्तर पर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय राहुल गांधी प्रदेश के दो दिनी प्रवास पर होंगे। पहले दिन 17 मई को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के ग्राम कोटमी पहुंचेंगे यहां दोपहर 2 बजे आदिवासी व किसान मजदूरों की सभा को संबोधित करेंगे व वन्य निवासियों के जन अधिकार सभा में भी शरीक होंगे। यहां से शाम तक वह हेलीकॉप्टर से बिलासपुर स्थित एसईसीएल हेलीपेड आयेंगे, यहां से प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष को हेलीपेड से छत्तीसगढ़ भवन तक लाने मेगा स्वागत शो आयोजित किया गया है। इसके पश्चात वे रात्रि विश्राम छत्तीसगढ़ भवन में करेंगे, दूसरे दिन 18 मई की सुबह 10 से 11 बजे तक बहतराई स्टेडियम आयोजित बूथ अध्यक्षों की संवाद सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीसीसी प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ब्लाक कांग्रेस-। के अध्यक्ष तैयब हुसैन की अध्यक्षता में आज बैठक हुई, जिसमें बूथ अध्यक्ष को ले जाने हेतु जोन स्तर पर प्रभारी बनाकर कार्य का विभाजन किया गया। जिसमें सभी बूथ से 3-3 लोगों की सूची बनाकर 48 घंटे के अंदर ब्लाक अध्यक्ष को सौंपने की बात कही गई, वहीं 12 एवं 13 को अपने-अपने जोन में बैठक करने हेतु कहा गया। प्रवक्ता अभय ने जानकारी दी, 13 मार्च को कांग्रेस भवन में सुबह 11 बजे वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के पार्षद प्रत्याशी, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, पूर्व पार्षद एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ब्लाक क्रमांक 2 के अध्यक्ष विनोद साहू ने अपने ब्लाक की बैठक कांग्रेस भवन में ली और कार्य का बंटवारा किया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पाण्डेय ने शहर इकाई की बैठक लेकर अपने पदाधिकारियों के दायित्व का बंटवारा किया।
तैयारियों के दृष्टिकोण से कांग्रेस भवन में कंन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जो सुबह 11 से 1 बजे और सायं 5 से 8 बजे तक लगातार चालू रहेगा। शहर के सभी विश्राम भवनों को वरिष्ठ नेताओं को ठहराने हेतु रिजर्व करने प्रशासन को आवेदन दिया गया है। प्रवक्ता अभय नारायण ने आगे बताया कि बहतराई स्टेडियम की सहमति मिलने के बाद स्टेडियम की साफ-सफाई और सजावट का काम आज से प्रारंभ कर दिया गया है, इसके लिए पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव को जवाबदारी सौंपी गई है, साथ ही शहर महामंत्री धर्मेश शर्मा, स्वप्निल शुक्ला, लाल्टू घोष, कमलेश दुबे, राजू खटिक, अरविंद शुक्ला, हर्ष परिहार, मोईनुद्दीन, पार्षद दल, अमित दुबे, प्रदेश सचिव महेश दुबे, विवेक बाजपेयी, पंकज सिंह, रामशरण यादव आदि को दायित्व सौंपी गई है।