
बिलासपुर। कई अटकलों के बाद आखिरकार कांग्रेस की मांग स्वीकृत कर ली गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब शहर के बहतराई आउटडोर स्टेडियम में विधानसभा कार्यकार्याओं की बैठक लेंगे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के संवाद कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा बहतराई खेल स्टेडियम की अनुमति एसडीएम बिलासपुर द्वारा प्रदान कर दी गई है। आवेदन अनुमति की कॉपी शहर कांग्रेस कमेटी को सौंप दी गई है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पीसीसी प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण ने बताया कि शनिवार को बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे राष्ट्रीय सचिव अरुण उरांव ने स्टेडियम पहुंचकर अवलोकन किया तथा जिला कांग्रेस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात अरुण उरांव कोटमी सभा की तैयारी के लिये पेंड्रा के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान महामंत्री अटल श्रीवास्तव, इंग्रिड मैक्लॉउड, शेख गफ्फार, अशोक अग्रवाल, रामशरण यादव, विजय पांडे, विवेक बाजपेयी, विजय केसरवानी, नरेंद्र बोलर, अजय सिंह, प्रमोद नायक, एसपी चतुर्वेदी समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।