
बिलासपुर। तखतपुर में देह व्यापार रैकेट का ख़ुलासा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने बताये मकान पर छापा मारा तो 2 युवती समेत 2 युवक, संदिग्ध अवस्था में पाये गए इनके साथ रैकेट की संचालिका को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला तखतपुर का है जहां उत्तरप्रदेश की एक महिला किराये का मकान लेकर यहां देह व्यापार चलाती थी। इसकी सूचना तखतपुर थाना प्रभारी किरण राजपूत को मिली, गश्त के दौरान मिली सूचना के बाद पुलिस ने तखतपुर के डबरी इलाके के वार्ड क्रमांक.4 में रेड की, यहां मौके से मकान में संदिग्ध हालत में दो युवती और दो युवकों को पकड़ा गया पकड़े गए युवक युवती मुंगेली के हैं, वहीं महिला दलाल भी यही मौजूद थी। पुलिस इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तार के बाद देह व्यापार के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों से पता चला कि पुलिस रेड के दौरान मोबाइल बरामद किये गये, जिसके आधार पर आगे की जांच की जायेगी। पूछताछ में महिला दलाल ने बताया कि वह विगत 5, 6 माह से किराये के मकान में देह व्यापार चला रही है। जानकारी मिली है कि इस रैकेट के पीछे बड़े इज्ज़तदार लोगों का भी हाथ है, जो इस रैकेट में लिप्त थे और इनके संरक्षण में देह व्यापार धड़ल्ले से चलाया जा रहा था। ख़ुलासा यह हुआ है कि लड़कियों की पूरी जानकारी व्हाट्सएप और मैसेंजर के माध्यम से ग्राहकों को दी जाती थी, पसंदीदा लड़की की कीमत तय कर बड़े पैमाने पर देह व्यापार चलाया जाता था।