
बिलासपुर। सनसनी उस वक़्त फैल गयी जब, कई दिनों से लापता व्यक्ति की लाश एक कार में मिली, मृत व्यक्ति आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चपरासी का काम करता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पत्नी ने 11 अप्रैल को तोरवा थानें में दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी।
मामले की जानकारी देते हुए तोरवा पुलिस ने बताया कि मृतक संजय साहू ग्राम देवरीखुर्द का निवासी था। जो आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चपरासी के पद पर कार्यरत था। पत्नी रामेश्वरी साहू के कहे अनुसार 11 अप्रैल को संजय को उसके दोस्त धनी ध्रुव व उसके दो दोस्त पार्टी पर ले कर गये थे, संजय द्वारा मना करने के बाद भी जाने की जिद कर जल्दी आने की बात कहकर वे उसे अपने साथ ले गये, जिसके बाद से संजय लापता था पत्नी द्वारा तलाशने पर भी संजय का पता नहीं चलने पर उसने संजय के दोस्तों की शिकायत स्थानीय तोरवा थाना में दर्ज कर अपने पति की तलाश की मांग पुलिस से की थी। जिसे तोरवा टीआई एस आर साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी।
इस दौरान पता चला कि उसलापुर एरिया के गीत पैलेश में संदिग्ध अवस्था में कार एक कार खड़ी है, कार में बैठे व्यक्ति की शिनाख्त संजय साहू के रूप में की गई। कार में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।