ब्रेकिंग
खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ...

एडीआरएम ने दो दूकानों पर लगाया जुर्माना….

बिलासपुर। रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया साथ ही खामियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के जन-आहार, केटरिंग स्टाॅल, यात्री प्रतिक्षालय तथा रिटायरिंग रूम एवं डाॅरमेटरी का बारीक विश्लेषण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

                               इस दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी महिला वेटिंग हॉल में एसी का मेंटेनेन्स कार्य जारी था, जिसे जल्द ठीक कर सुचारू करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। इसके अलावा प्रथम श्रेणी पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, पूछताछ कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, डाॅरमेटरी में पर्याप्त एसी की व्यवस्था करने व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय की साफ-सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट श्रेणी की नहीं होने पर वहां नियमित साफ-सफाई बनाये रखने निर्देश दिये। इस दौरान प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय शयनयान में अतिरिक्त पंखे लगाने को कहा, साथ ही द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में स्थित बेबी फीडिंग काउंटर पर संतोष व्यक्त किया।

                                      इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने कैटरिंग स्टाल का भी निरीक्षण किया। एएस सेल्स स्टाल क्रमांक 9 एवम रुचि स्टाल में जनता खाना उपलब्ध ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और 10 हज़ार रुपये का प्रति स्टाल जुर्माना भी किया। वहीं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को भविष्य में सभी स्टाल पर जनता खाना उपलब्ध होना सुनिश्चित करने को कहा गया। स्टेशन पर पानी की व्यवस्था पर्याप्त होने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही प्लेटफार्म नंबर 2 के वाटर कूलर को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान वरि. मंडल विद्युत इंजीनियर पी.एन.खत्री, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज शाह, स्टेशन निदेशक किशोर निखारे, वरि. वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक गुप्ता एवं सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772