बिलासपुर। रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया साथ ही खामियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के जन-आहार, केटरिंग स्टाॅल, यात्री प्रतिक्षालय तथा रिटायरिंग रूम एवं डाॅरमेटरी का बारीक विश्लेषण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी महिला वेटिंग हॉल में एसी का मेंटेनेन्स कार्य जारी था, जिसे जल्द ठीक कर सुचारू करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। इसके अलावा प्रथम श्रेणी पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, पूछताछ कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, डाॅरमेटरी में पर्याप्त एसी की व्यवस्था करने व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय की साफ-सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट श्रेणी की नहीं होने पर वहां नियमित साफ-सफाई बनाये रखने निर्देश दिये। इस दौरान प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय शयनयान में अतिरिक्त पंखे लगाने को कहा, साथ ही द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में स्थित बेबी फीडिंग काउंटर पर संतोष व्यक्त किया।