
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस पार्षद दल ने संयुक्त होकर नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र बोलर के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि जल आवर्धन योजना जल्दी पूरा कर नगर पालिका निगम को हस्तांतरित किया जाये।
इस विषय में शहर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बताया कि पिछले 8 वर्षों से बिलासपुर शहर की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 80 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य चल रहा है, जो अब तक अपूर्ण है। इस वजह से इस योजना को अब तक नगर पालिका निगम बिलासपुर को हस्तांतरित नहीं किया जा सका, जबकि शहर में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। इस वर्ष जल का स्तर 50 फीट से भी अधिक नीचे जा चुका है, गिरते जल स्तर के कारण नगर पालिका निगम के बोर काम नहीं आ रहे। कई वार्डों में पानी की भीषण समस्या आ गई है, टैंकरों के माध्यम से भी जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है और लोगों के बीच पानी को लेकर विवाद की स्थिति आ गयी है।
जिला कांग्रेस पार्षद दल ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस योजना को पूरा कर लिया गया है, लेकिन नियम के अनुसार अभी तक पाइप लाइन का विस्तार कनेक्शन और बोर का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। लोक निर्माण यांत्रिक विभाग और नगर निगम के द्वारा इस चूहा बिल्ली के खेल से बिलासपुर शहर की जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि योजना अब तक पूर्ण हो चुकी है जिसमें कुछ काम शेष है जिसकी वजह से नगर निगम इस योजना को नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्षद दल ने मांग की है कि इस योजना को तत्काल पूर्ण कर नगर निगम बिलासपुर को जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि समस्या का निराकरण नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।