
बिलासपुर। पीसीसी प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने शिक्षाकर्मियों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है जिसमें नेता शैलेश ने रमन सरकार पर शिक्षाकर्मियों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ में शराब का स्तर सुधारने में लगी हुई है शिक्षा सुधार में उनका कोई ध्यान नहीं है।
शैलेश ने कहा प्रदेश में रमन सरकार शिक्षाकर्मियों के भविष्य के साथ खेल कर रही है। उसे देखते हुए लगता है कि शिक्षा को बढ़ावा देना उसकी प्राथमिकता नहीं है। केवल शराब को सिर्फ 8 महीने में बेचकर जितना महत्व शराब को दिया है और शराबियों को जो आधी रात मे शराब पीने की सुविधा दी गई है उससे लगता है कि शराब ही उनकी विकास यात्रा का प्रमुख मुद्दा रहेगा इस बार।
शैलेश ने आगे कहा कि सरकार शराबियों की फौज प्रदेश में बना कर कोई रिकॉर्ड बनाने वाली है। शिक्षा का महत्व इतना घट गया है कि स्कूल को बंद कर रही है यदि यहां का बच्चा पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा किस तरह का विकास चाहती है ये है रमन सरकार जो रोज-रोज शिक्षाकर्मी भाई सड़क में उतर रहे हैं। पहले भी सरकार इनके साथ छल कर चुकी है और लाठी से मुँह बंद कर चुकी है इनका। इनकी मांगों को अभी तक कोई महत्व नहीं दिया है। इससे प्रदेश का शिक्षा का स्तर गिर रहा है और वातावरण भी खराब हो रहा है इसे देखते हुए लगता है कि शराब ज्यादा जरुरी है प्रदेश के लिये शिक्षा नहीं।