
बिलासपुर। टीटीई स्टाफ़ की उपस्थिति को ऑनलाइन करने के लिए बिलासपुर मंडल में कम्यूटराईजड़ टीटीई लाॅबी कक्ष का शुभारंभ 14 मार्च से किया गया था। इसके माध्यम से टीटीई स्टाॅफ की आॅनलाइन जानकारियां जैसे टिकट जांच करने वाली ट्रैन कोच की जानकारी इत्यादी के उपयोग में लाया जायेगा। इसके अलावा टिकट चेकिंग के दौरान यात्री शिकायतों को टीटीई स्टाॅफ द्वारा सिस्टम में अपडेट किया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
इन सुविधाओं को और बेहतर करने मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पी.के.जेना एवं मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल उपस्थिति में महिला टीटीई प्रियंका एवं वंदना के हाथों टीटीई लाॅबी में सुविधाओं का विस्तार शुभारंभ किया गया है। इन सुविधाओं में टीटीई स्टाॅफ द्वारा ड्यूटी के दौरान प्राप्त आय को बुकिंग कार्यालय के बजाय लाॅबी में जमा करने की सुविधा, यात्रियों की सुविधा के लिए डाॅरमेटरी एवं रिटायरिंग रूम की बुकिंग की सुविधा एवं आरक्षण करेंट चार्ट शामिल हैं।
इस दौरान मुख्य प्रबंधक ने बताया कि पूछताछ कार्यालय में डाॅरमेटरी एवं रिटायरिंग रूम की बुकिंग होती थी जहां कार्य की व्यस्थता के कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, अब यह सुविधा यात्रियों को कम समय में आसानी से मिलने लगेगी। इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम, उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के.व्ही.आर.मूर्ति, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज शाह, सहा.वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन, जितेन्द्र तिवारी एवं स्टेशन निदेशक किशोर निखारे तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।