बिलासपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ प्रवास निश्चित हो गया है। इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण ने बताया कि आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात पत्रकारवार्ता में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे।
इस मामले में जानकारी देते हुए भूपेश ने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष 17 तारीख को आयेंगें और 18 तारीख की शाम तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे, इस दौरान 17 मई को राजीव गांधी पंचायती राज का कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हो रहा है, इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के साथ 4 राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखण्ड के पदाधिकारी शामिल होंगे। 17 मई को गौरेला के कोटमी में एक बड़ी सभा आदिवासी एवं वनांचल निवासियों की होगी। सभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। पेण्ड्रा के सभा के दौरान आदिवासी समाज से चर्चा कर वनांचल कानून के लाभ के विषय जानकारी लेंगे। भूपेश ने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार की विकास यात्रा के सामने प्रदेश कांग्रेस विकास खोजो यात्रा प्रारंभ करेगी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 18 मई सुबह बिलासपुर में 24 विधानसभा के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे इसके पश्चात रायपुर के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि सभा की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से पेण्ड्रा जाएंगे, पेण्ड्रा के सभा स्थलों का निरीक्षण, ब्लाक अध्यक्षों एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से मेल-मुलाकात कर कार्य की जवाबदारी सौंप कर रात्रि तक बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां बिलासपुर के कार्यकर्ताओं से मेल-मिलाप कर बिलासपुर के कार्यक्रम का दायित्व सौंपेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात वे सुबह जांजगीर के जैजैपुर विधानसभा रवाना होंगे। इसके साथ ही अन्य मुख्य मुद्दों पर भी आज की कार्यकारिणी बैठक में चर्चा आयोजित की गई।
इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार डहरिया, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे बिलासपुर से इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महेश दुबे, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर उपस्थित रहे।