रायपुर। रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह रायपुर दौरे के दौरान उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।सोइन ने सबसे पहले मंडल चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया तथा संस्थान के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं मरीजों से मंडल चिकित्सालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का संज्ञान लिया और उसमें व्यापक सुधार किये जाने का सुझाव लेकर शीघ्र क्रियान्वित करने का दिशा निर्देश दिया।
मंडल चिकित्सालय में उन्होंने इमर्जेन्सी वार्ड, आई.सी.यू., ऑपरेशन थेयटर, सी-आर्म मशीन, मेल मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड, महिला मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड, चाइल्ड केयर युनिट, विभिन्न वार्डों तथा परिचारक विश्रामगृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिचारकों को और सुविधा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। मंडल चिकित्सालय के विकास से सम्बंधित लम्बित परियोजनाओं सम्बंध में उन्होने मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा भी की और लम्बित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा।
इस निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ,महाप्रबंधक महोदय के सचिव हिमांशु जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बी चक्रवर्ती सहित रायपुर मंडल के सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,वरिष्ठ चिकित्सक एवं रायपुर मंडल के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।