बिलासपुर |(रमेश भट्ट )- आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन के बीच हुए मुकाबले पर सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को कोटा पुलिस ने दो अलग- अलग स्थानोंसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 हजार रुपए नगदी अौर रजिस्टर समेत अन्य सामान जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि कोटसागर पारा के राम नगर वार्ड 14 व धौराभाटा में कुछ लोगों को अाना-जाना है। यह लोग आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मैच के दौरान उक्त मकान पर दबिश दी। पुलिस ने कोटसागर पारा से धर्मेन्द्र पिता होरीलाल केवट को और धौराभाटा से विक्रांत पिता शिव जायसवाल को दबोचा। दोनों राजस्थान रॉयल्स -किंग्स इलेवन के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 16 हजार रुपये नगद , दो सैमसंग मोबाइल फोन और सट्टा पट्टी बरामद किए हैं।