कोंडागांव / पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि जिले के बयानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़ानार और पेरमापाल गांव के मध्य पहाड़ी के पास पुलिस ने आमदई एलओएस के सदस्य मोहन कश्यप उर्फ सनत (20) को गिरफ्तार कर लिया है। नक्सली पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था।
नाग ने बताया कि बयानार थाने से मुंगवाल, केजंग और मड़ानार क्षेत्र में गश्त के लिए जिला बल, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। दल जब मड़ानार और पेरमापाल के मध्य डोकरी ढोडगी पहाड़ी के करीब था तब एक नक्सली वहां से भागने लगा। बाद में पुलिस दल ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सली ने बताया कि वह क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नुकसान पहुंचाने और विस्फोट कर पुलिस दल पर हमला करने के लिए आया था। नाग ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस ने सात किलोग्राम का टिफिन बम, 20 मीटर तार और नक्सली साहित्य बरामद किया है।