
रायपुर। भाजपा नेता प्रकाश बजाज पर मकान दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप एक महिला ने लगाया है। नेता प्रकाश बजाज का सम्बंध भाजपा आईटी सेल से है पूर्व में हुए सीडी कांड के मामले पर इन्होंने ही पत्रकार विनोद वर्मा के पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। महिला ने प्रकाश बजाज के खिलाफ एसएसपी से की है पूरा मामला तेलीबांधा थाना रायपुर का है। पूर्व में दिल्ली के पत्रकार विनोद वर्मा पर ग़ुमराह करने का आरोप लगाने वाले भाजपा आईटी सेल के प्रकाश बजाज के खिलाफ महिला ने धोखाधड़ी करने की शिकायत एसएसपी से की है। इसके पश्चात मामले स्पष्ट जाँच के लिए तेलीबांधा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
पाठकों को बात दें कि भाजपा नेता प्रकाश बजाज बिल्डर हैं प्रकाश पर 32 वर्षीय किरण मगर ने आरोप लगाया है प्रकाश ने उनसे घर दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ले लिये। इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए किरण मगर ने बताया कि दो साल पहले उनकी मुलाक़ात प्रकाश बजाज से भाजपा नेता मोहन मोटवानी के माध्यम से हुई थी, मोहन ने प्रकाश को अपना छोटा भाई बताकर घर दिलाने की बात की थी। किरण ने बताया कि सौदे के हिसाब से उसने 10 लाख रूपये प्रकाश को दे दिया जिसमें 7 लाख नगद व ढाई लाख का चेक दिया साथ ही बैंक खाते का इस्टेटमेंट और आईटीआर भी फ़ाइल करवाया।
पीड़ित महिला किरण ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह मामला 2016 का है। प्रकाश से जब भी वह घर की बात करती तो वह अनसुना कर देता या बहाने बनाने लगता। मकान ना मिलने पर किरण ने अपने पैसे वापस मांगे प्रकाश पैसे देने के नाम पर उसे अकेले बुलाता रहा परेशान होकर महिला ने शुक्रवार को एसपी अमरेश मिश्रा से इसकी शिकायत की, एसएसपी मिश्रा ने शिकायत मिलने की पुष्टि कर जांच के लिए तेलीबांधा थाना प्रभारी को निर्देश दिए इस संबंध में प्रकाश बजाज से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ होने के कारण बात नहीं हो पाई।