बिलासपुर। विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया जायेगा, इस दौरान यात्रा के पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेने आज कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागार में कलेक्टर पी दयानंद ने समयसीमा की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विकास यात्रा की जानकारी देते हुये सभी विभागों को तैयारी पूरा करने के निर्देश दिये साथ ही आवश्यक सामग्रियों की खरीदी को लेकर भी चर्चा आयोजित कर समय पर खरीदी के निर्देश दिये। कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 54 ग्राम पंचायतों को उज्जवला कनेक्शन बांटकर स्मोकलेस कर लिया गया है, अब सभी ग्राम पंचायतों को स्मोकलेस करने का अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर दयानंद ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें एवं सभी आवेदन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से ही लें। शिकायतों का ऑनलाईन निराकरण होना चाहिये। जिससे शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति का पता चल सके। इस बैठक में कलेक्टर को शिकायत मिली कि तखतपुर में सड़क किनारे फल और सब्जी के ठेले लगने से राहगीरों को परेशानी हो रही है जिस पर उन्होंने सीएमओ और एसडीएम को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने साथ ही सब्जी और फल विक्रेताओं के लिये प्लेटफॉर्म और शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सीएसईबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौभाग्य योजना के तहत विद्युतविहीन घरों में जल्द से जल्द कनेक्शन प्रदान करें। कलेक्टर ने पेंड्रा में निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिये साथ ही शिवतराई में खेल प्रशिक्षण केंद्र, मिनी स्टेडियम का काम जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किये। बैठक में कलेक्टर ने संकरी के कोंडापुरी में खेल मैदान से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये। इस बैठक में प्रमुख रूप से सहायक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर बी एस उइके, एस पी उपाध्याय एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।