
बिलासपुर। राष्ट्रकवि रबिन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शिव टाकीज चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गयी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, कार्यक्रम के संयोजक सैय्यद ज़फर अली, हरीश तिवारी ने राष्ट्रकवि रबिन्द्रनाथ के जीवन के संदर्भ में बताते हुए कहा कि उनमें कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा,और सभ्यता के अद्भुत मिश्रण था उन्होंने जीवन के हर उस पहलू को स्पर्श किया जो मानव जीवन को सार्थक बनाता है, गुरुदेव ने अपने जीवन काल के उत्तरार्द्ध में पेंटिंग शुरू की जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी को प्रियदर्शिनी से तो गांधी जी को महात्मा से सम्बोधित किया जो गांधी जी और इंदिरा जी का कालजयी पर्याय बन गया।
169वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने बताया कि उन्होंने शांति निकेतन की स्थापना की थी साथ ही साहित्यजगत में अपनी अमित छाप छोड़ी। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा रबीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्राद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को चंद्र प्रकाश बाजपाई, एस पी चतुर्वेदी, जसबीर गुम्बर, शैलेन्द्र जायसवाल, किशोरी गुप्ता, हेमन्त दिघरस्कर ने भी सम्बोधित किया साथ ही ऋषि पांडेय, आशा पांडेय, मंजू त्रिपाठी, तरु तिवारी, विनोद साहू, त्रिभुवन कश्यप, अनिल शुक्ला, सुजीत मिश्रा, सुभाष ठाकुर, चंद्रहास शर्मा, परमेश्वर यादव, हरमेंन्द्र शुक्ला, उमेश मौर्य, मनोज शर्मा, मनोज शुक्ला, मोह हाफिज, करम गोरख, राजेश यादव, गणेश रजक, कमलेश लवहतरे समेत कांग्रेसजन उपस्थित रहे।