
बिलासपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स एवं आईबीए के बीच वेतन समझौते की वार्ता विफल होने के बाद, ऑल इंडिया बैंक यूनियन्स द्वारा 9 मई बुधवार से पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बारे में छतीसगढ़ के उप महासचिव एवं एआईपीएनबीओए बिलासपुर मंडल के सचिव ललित अग्रवाल ने बताया है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स एवं आईबीए के बीच वेतन समझौते की वार्ता विफल हो गई हैं, आईबीए ने केवल 2 प्रतिशत वेतनवृद्धि का प्रस्ताव रखा, जिसे यूएफबीयू ने पूर्णतया नकारते हुये आज भोजन अवकाश में सभी बैंकों की सभी शाखाओं में प्रदर्शन कर विरोध आईबीए के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया।
बिलासपुर मंडल सचिव ललित ने आगे जानकारी देते हुए कहा की 9 मई बुधवार को पूरे देश मे एक साथ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।इस कड़ी में बिलासपुर में एकीकृत प्रदर्शन 36 मॉल के सामने स्थित केनरा बैंक, मंगला शाखा के समीप किया जायेगा। प्रदर्शन को सफल बनाने स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के डीजीएस डी के हाटी, क्षेत्रिय सचिव एस बी सिंह, सीजीबीईए के जिला सचिव एन वी राव, अध्यक्ष अशोक ठाकुर, स्टेट बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के डीजीएस राजेश रावत, केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के रिजनल सेक्रेटी शरद बघेल, जिला सचिव सौरभ त्रिपाठी, यूनियन बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की दीपा टण्डन, इलाहाबाद बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के पी के अग्रवाल सहित यूएफबीयू के सभी पदाधिकारी एकमत हैं।