
दुर्ग। पंडित जवाहरलाल अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 हॉस्पिटल को राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बंद करा दिया गया है। इसके पश्चात दुर्घटना में घायल व अन्य बीमारी से गंभीर मरीजों को ख़ून की उपलब्धता ना मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लड बैंक को फिर से शुरू करवाने के सम्बंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू ने भिलाई इस्पात संयंत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर ब्लड बैंक फिर से शुरू करवाने और उसकी निष्पक्ष जांच करवाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में दाखिल आपातकालीन मरीजों के परेशानी को देखते हुए समय पर उनका इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा ब्लड बैंक की निष्पक्ष जांच करें। जिला प्रशासन को जल्द ही राज्य शासन से चर्चा करके मरीजो को होने वाली समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।
सीटू यूनियन के अध्यक्ष एस.पी.डे के साथ प्रतिनिधि मंडल सांसद ताम्रध्वज साहू से उनके निवास में मुलाकात कर अपनी बाते रखी जिस पर सांसद ने तत्काल आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।